Pages

Monday, October 8, 2018

चरिकोट (नेपाल )- स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर तनाव मुक्ति हेतु सकारात्मक विचार विषय पर सेमिनार


चरिकोट (नेपाल )- स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर तनाव मुक्ति हेतु  सकारात्मक  विचार विषय पर सेमिनार     
आयोजक स्थानीय ब्रह्माकुमारी  सेवाकेंद्र चरिकोट (नेपाल )
मुख्य वक्ता ---ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू
विषय –- तनाव मुक्ति हेतु  सकारात्मक  विचार
प्रमुख अतिथि ---
जिला प्रमुख अधिकारी ---सागर मणि पाठक  
अतिथि –
मिलट्री कर्नल  --- बिदुर अधिकारी
जिला समनय  समिति अध्यक्ष ---दबल पांडे
बी के सरीता बहन धार्की नेपाल सेवाकेंद्र प्रभारी
चरिकोट नेपाल स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बी के सफला   बहन  जी
बी के सीता बहन जी मंथली सेवाकेंद्र प्रभारी नेपाल
बी के रामकृष्ण  भाई काठमांडू
बी के गणेश  भाई
बी के जीवन  भाई ने मंच संचालन किया
कार्यक्रम के अंत में मेडिटेशन भी कराया
कार्यक्रम की शुरवात दीप प्रज्वलन से की गयी  
इस अवसर पर बी के भगवान् भाई ने कहा कि मन में चलने वाले लगातार नकारात्मक विचार वर्तमान में अनेक समस्याओं का कारण बनते है। मन के नकारात्मक विचारों से ही तनाव उत्पन्न होता है। तनाव से मुक्ति के लिए सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक रहने से हर समस्या का समाधान निकलता है। बुराई में भी अच्छाई देखने का प्रयास करने से मन पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मन में चलने वाले विचारों से ही स्मृति, वृत्ति, भावना, दृष्टिकोण और व्यवहार बनता है। अगर मन के विचार नकारात्मक होंगे तो स्मृति, दृष्टि, वृत्ति, भावना, व्यवहार भी नकारात्मक बनता है। ऐसा होने से मन में तनाव पैदा होता है। मन के विचार ही वास्तव में बीज है। भगवान भाई ने सकारात्मक विचारों को तनाव मुक्ति की संजीवनी बूटी बताया। उन्होंने बताया कि स्वयं की रक्षा करने वाला ही देश की रक्षा कर सकता है। सकारात्मक विचारों का स्त्रोत आध्यात्मिकता है। उन्होंने बताया वर्तमान समय स्वयं को सकारात्मक बनाने की आवश्यकता है। सकारात्मक सोचने वाला हर परिस्थिति को स्वीकार कर विजयी बन सकता है। स्थानीय राजयोग सेवा केन्द्र की संचालिका सफला बहन जी  ने कहा राजयोग के नित्य अभ्यास से ही हमारा मनोबल और आत्मबल बढ़ता है।
 जिला प्रमुख अधिकारी ---सागर मणि पाठक  ने कहा कि  वर्तमान की परिवेश में हर एक को किसी किसी बात का तनाव जरूर होता है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज द्वारा बताई गई बातों को अमल में लाकर तनाव से मुक्त रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अपनी सकारात्मक सोच बनाकर जीवन को सफलता दिलाते है। इसीलिए अपने सोच को सदा सकारात्मक रखें। भगवान भाई ने मनोबल, आत्मबल बढ़ाने के लिए राज योग भी कराया
बी के बी के सरीता बहन ने कि ध्वनी कराइ और ध्वनी का महत्व भी बताया उन्होंने ने बताया  हम कोन ,परमात्मा कोन राजयोग का महत्व भी बताया
व्यापारी संघ के अध्यक्ष --अमर कुमार चोधरी जी ने ईश्वरीय कार्य में सहयोगी बनने की बात कही
बी के बी के सीता बहन जी ने सस्था का परिचय दिया

No comments:

Post a Comment