Pages

Saturday, November 25, 2017

DOLPHIN PUBLIK SCHOOL MUZAFFARPUR BRAHMAKUMARI MORAL VALU PROGRAM

मरेठ (उत्तर प्रदेश )—रोटा रोड स्थित सेवाकेंद्र पर स्नेह मिलन प्रोग्राम में जीवन में राजयोग का महत्व पर चर्चा

मरेठ (उत्तर प्रदेश )—रोटा रोड स्थित सेवाकेंद्र पर स्नेह  मिलन प्रोग्राम में जीवन में राजयोग का महत्व पर चर्चा     
आयोजक –स्थानीय ब्रह्माकुमारी  सेवाकेंद्र रोटा रोड  मरेठ (उत्तर प्रदेश )

 मुख्य वक्त ----- ब्रह्मकुमार भगवान् भाई माउंट आबू 
          लक्ष्मी  बहन प्रभारी मरेठ  श्रद्धा भवन कैन्ट मरेठ (उत्तर प्रदेश )
          बी के रत्न बहन रोटा सेवाकेंद्र प्रभारी मरेठ 
विषय –-जीवन में राजयोग का महत्व       
बी के भगवान  भाई ने कहा की राजयोग के द्वारा हम अपने इंद्रियों पर सयंम रखकर अपने मनोबल को बढा  सकते हैं । राजयोग द्वारा आंतरिक शक्तियाँ और सद्गुण को उभार कर जीवन में निखार ला सकते हैं -   उन्होनें कहा कि राजयोग के अभ्यास द्वारा सहनशीलता, नम्रता, एकाग्रता, शांति, धैर्यता, अंतर्मुखता ऐसे अनेक सद्गुणों का जीवन में विकास कर सकते है । राजयोग द्वारा ही मन की शांति संभव है। उन्होनें बताया की राजयोग के अभ्यास से अतींद्रिय सुख की प्राप्ति होती हैं । जिन्होनें अतींद्रिय सुख की प्राप्ति कर ली उनको इस संसार के वस्तु, वैभव का सुख फीका लगने लगता हैं । 
राजयोगी भगवान भाई ने अपने अनुभव के आधार से बताया की राजयोग के अभ्यास से विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक चिंतन के द्वारा मन को एकाग्र किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि वर्तमान की तनावपूर्ण परिस्थितियों में मन को एकाग्र और शांत रखने के लिए राजयोग संजीवनी बूटी की तरह काम आता हैं । 
उन्होनें कहा की राजयोग द्वारा अपने कर्मेन्द्रियों पर संयम कर कर्म में कुशलता से सकारात्मक चिंतन, सकारात्मक वृति और दृष्टिकोण की उपलब्धि होती हैं जिससे हम ब्यर्थ से बच सकते हैं । भगवान भाई ने कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा तनाव मुक्त बन हम अनेक बीमारियों से स्वंम को बचा सकते हैं। मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचने का राजयोग एक कवच कुंडल हैं। उन्होनें कहा कि राजयोग के द्वारा मन को दिशा निर्देशन मिलती हैं जिससे मन का भटकना समाप्त हो जाता हैं। 
उन्होनें राजयोग की विधि बताते हुआ कहा कि स्वंम को आत्मा निश्चय कर चाँद, सूर्य, तारांगण से पार रहनेवाले परमशक्ति परमात्मा को याद करना, मन-बुद्धि द्वारा उसे देखना, उनके गुणों का गुणगान करना ही राजयोग हैं । राजयोग के द्वारा हम परमात्मा के मिलन का अनुभव कर सकता हैं । उन्होनें कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा ही हम काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, घृणा, नफरत आदि मनोविकारों पर जीत प्राप्त कर जीवन को अनेक सद्गुणों से ओतपोत व भरपूर कर सकते हैं। 

देवबंद (उत्तर प्रदेश ) स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर सकारात्मक चिंतन पर कार्यक्रम

देवबंद (उत्तर प्रदेश )--- स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर सकारात्मक चिंतन  पर कार्यक्रम
आयोजक –स्थानीय ब्रह्माकुमारी  सेवाकेंद्र देवबंद (उत्तर प्रदेश ) 
मुख्य वक्ता ---ब्रह्मकुमार भगवान् भाई माउंट आबू 
विषय ---सकारात्मक चिंतन 
बी के पारुल बहन स्थानीय ब्रह्माकुमारी प्रभारी देवबंद (उत्तर प्रदेश ) 
बी के आरर्विद भाई   देवबंद (उत्तर प्रदेश ) 
इस अवसर पर बी के भगवान् भाई ने कहा कि वर्तमान समय जितनी भी समस्या हैं उन सबका कारण है नकारात्मक सोच। नकारात्मक सोच से तनाव बढ़ता है। तनाव मुक्त बनने के लिए सकारात्मक विचार संजीवनी बूटी है। सकारात्मक विचार से ही मुक्ति संभव है।
उन्होंने  ने कहा कि 19वीं सदी तर्क की थी, 20वीं सदी प्रगति की रही और 21वीं सदी तनाव पूर्ण होगी। ऐसे तनावपूर्ण परिस्थितियों में तनाव से मुक्त होने सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है।राजयोग के द्वारा हम अपने इंद्रियों पर सयंम रखकर अपने मनोबल को बढा  सकते हैं । राजयोग द्वारा आंतरिक शक्तियाँ और सद्गुण को उभार कर जीवन में निखार ला सकते हैं - राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान ने कहा । वे आज स्थानीय सेवकेन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में  बोल रहे थे । उन्होनें कहा कि राजयोग के अभ्यास द्वारा सहनशीलता, नम्रता, एकाग्रता, शांति, धैर्यता, अंतर्मुखता ऐसे अनेक सद्गुणों का जीवन में विकास कर सकते है । राजयोग द्वारा ही मन की शांति संभव है। उन्होनें बताया की राजयोग के अभ्यास से अतींद्रिय सुख की प्राप्ति होती हैं । जिन्होनें अतींद्रिय सुख की प्राप्ति कर ली उनको इस संसार के वस्तु, वैभव का सुख फीका लगने लगता हैं । 
राजयोगी भगवान भाई ने अपने अनुभव के आधार से बताया की राजयोग के अभ्यास से विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक चिंतन के द्वारा मन को एकाग्र किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि वर्तमान की तनावपूर्ण परिस्थितियों में मन को एकाग्र और शांत रखने के लिए राजयोग संजीवनी बूटी की तरह काम आता हैं । 
उन्होनें कहा की राजयोग द्वारा अपने कर्मेन्द्रियों पर संयम कर कर्म में कुशलता से सकारात्मक चिंतन, सकारात्मक वृति और दृष्टिकोण की उपलब्धि होती हैं जिससे हम ब्यर्थ से बच सकते हैं । भगवान भाई ने कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा तनाव मुक्त बन हम अनेक बीमारियों से स्वंम को बचा सकते हैं। मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचने का राजयोग एक कवच कुंडल हैं। उन्होनें कहा कि राजयोग के द्वारा मन को दिशा निर्देशन मिलती हैं जिससे मन का भटकना समाप्त हो जाता हैं। 
बी के पारुल ने राजयोग की विधि बताते हुआ कहा कि स्वंम को आत्मा निश्चय कर चाँद, सूर्य, तारांगण से पार रहनेवाले परमशक्ति परमात्मा को याद करना, मन-बुद्धि द्वारा उसे देखना, उनके गुणों का गुणगान करना ही राजयोग हैं । राजयोग के द्वारा हम परमात्मा के मिलन का अनुभव कर सकता हैं । उन्होनें कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा ही हम काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, घृणा, नफरत आदि मनोविकारों पर जीत प्राप्त कर जीवन को अनेक सद्गुणों से ओतपोत व भरपूर कर सकते हैं। 
कुछ ने अपना अनुभव भी सुनाया 

रुड़की (उत्तराखंड )---स्थानीय आदर्शनगर ब्रह्माकुमारी गीतपाठशाला में राजयोग पर प्रोग्राम


रुड़की  (उत्तराखंड )---स्थानीय आदर्शनगर ब्रह्माकुमारी गीतपाठशाला में राजयोग पर प्रोग्राम 
आयोजक –स्थानीय ब्रह्माकुमारी  सेवाकेंद्र सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )
आदर्श नगर गीतापाठशाला रुड़की 
मुख्य वक्ता ---ब्रह्मकुमार भगवान् भाई माउंट आबू 
विषय –- राजयोग का महत्व 
बी के लक्ष्मीचंद भाई  ईरिकेशन विभाग इजीनियर आदर्शनगर रुड़की 

 भगवान भाई ने बताया की राजयोग की विधि बताते हुआ कहा कि स्वंम को आत्मा निश्चय कर चाँद, सूर्य, तारांगण से पार रहनेवाले परमशक्ति परमात्मा को याद करना, मन-बुद्धि द्वारा उसे देखना, उनके गुणों का गुणगान करना ही राजयोग हैं । राजयोग के द्वारा हम परमात्मा के मिलन का अनुभव कर सकता हैं । उन्होनें कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा ही हम काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईर्ष्या, घृणा, न कर राजयोग के अभ्यास से विपरीत परिस्थिति में भी सकारात्मक चिंतन के द्वारा मन को एकाग्र किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि वर्तमान की तनावपूर्ण परिस्थितियों में मन को एकाग्र और शांत रखने के लिए राजयोग संजीवनी बूटी की तरह काम आता हैं । 
उन्होनें कहा की राजयोग द्वारा अपने कर्मेन्द्रियों पर संयम कर कर्म में कुशलता से सकारात्मक चिंतन, सकारात्मक वृति और दृष्टिकोण की उपलब्धि होती हैं जिससे हम ब्यर्थ से बच सकते हैं । भगवान भाई ने कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा तनाव मुक्त बन हम अनेक बीमारियों से स्वंम को बचा सकते हैं। मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचने का राजयोग एक कवच कुंडल हैं। उन्होनें कहा कि राजयोग के द्वारा मन को दिशा निर्देशन मिलती हैं जिससे मन का भटकना समाप्त हो जाता हैं। 

Monday, November 6, 2017

आर ए गीता सह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रह्माकुमारी शालीमार गर्दन दिल्ली




व्यर्थ संकल्प से मुक्त Vyarth Se Mukti Bk Bhagwan 11 02 15

उत्तर प्रदेश के मरेठ जिले के गांव गांव में ईश्वरीय सन्देश के रथ यात्रा ...

उत्तर प्रदेश के मरेठ जिले के गांव गांव में ईश्वरीय सन्देश के रथ यात्रा ...

आर ए गीता सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैतिक शिक्षा Brahma Kumari ...

आर ए गीता सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैतिक शिक्षा Brahma Kumari ...

आर ए गीता सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैतिक शिक्षा Brahma Kumari ...

आर ए गीता सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैतिक शिक्षा Brahma Kumari ...

आर ए गीता सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैतिक शिक्षा Brahma Kumari ...

आर ए गीता सह शिक्षा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैतिक शिक्षा Brahma Kuma...