रुड़की (उत्तराखंड )---स्थानीय आदर्शनगर ब्रह्माकुमारी गीतपाठशाला में राजयोग पर प्रोग्राम
आयोजक –स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )
आदर्श नगर गीतापाठशाला रुड़की
मुख्य वक्ता ---ब्रह्मकुमार भगवान् भाई माउंट आबू
विषय –- राजयोग का महत्व
बी के लक्ष्मीचंद भाई ईरिकेशन विभाग इजीनियर आदर्शनगर रुड़की
उन्होनें कहा की राजयोग द्वारा अपने कर्मेन्द्रियों पर संयम कर कर्म में कुशलता से सकारात्मक चिंतन, सकारात्मक वृति और दृष्टिकोण की उपलब्धि होती हैं जिससे हम ब्यर्थ से बच सकते हैं । भगवान भाई ने कहा की राजयोग के अभ्यास द्वारा तनाव मुक्त बन हम अनेक बीमारियों से स्वंम को बचा सकते हैं। मानसिक और शारीरिक बीमारियों से बचने का राजयोग एक कवच कुंडल हैं। उन्होनें कहा कि राजयोग के द्वारा मन को दिशा निर्देशन मिलती हैं जिससे मन का भटकना समाप्त हो जाता हैं।
No comments:
Post a Comment