Pages

Monday, November 25, 2019

कोई जन्म से नहीं होता अपराधी: भगवान भाई

कोई जन्म से नहीं होता अपराधी: भगवान भाई

कोई जन्म से नहीं होता अपराधी: भगवान भाई
कोई जन्म से अपराधी नहीं होता। जब वह इस संसार में आता है तो वह कहीं न कहीं गलत संगत में फंसकर नशा व क्रोधकर अपराधी बन जाता है। उक्त बातें प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने जमुई मंडल कारा में ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि अपराध मुक्त बनने हेतु स्वयं की गलतियों को महसूस करना जरूरी है। बताया कि कर्मों के आधार से संसार चलता है। कर्मो से संबंधी मिलते हैं व कर्मो से ही शरीर भी मिलता है। वास्तव में कर्म ही व्यक्ति को अच्छा व बुरा बनाते हैं। श्री भाई ने कहा कि यह कारागृह नहीं बल्कि अपने आपको सुधार लाने हेतु सुधार गृह है। इसी सुधार गृह में अपने गलतियों को महसूस कर भविष्य में ऐसी गलतियां न हो यह प्रण लेना है। श्री भाई 800 जेल में नैतिकता का पाठ पढ़ाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराने वाले पहले आदमी हैं। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीप्रियन टोप्पो ने ब्रह्माकमारी की सेवाओं की सराहना किया और जीवन में बुराई को त्याग कर सच्चाई व सफाई को जीवन में अपपनाने को कहा। कार्यक्रम में बेगूसराय के बी.के संजय भाई, बी.के प्रियंा , बी. के. गीता बहन भी अपनी अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम में जेलर राजेश कुमार सहित कई अधिकारी थे।

No comments:

Post a Comment