Pages

Saturday, October 26, 2019

नैतिक शिक्षा से ही परिवार, समाज अाैर राष्ट्र का विकास होगा : भगवान भाई

  • Hindi News
  • Bihar
  • Bhagalpur
  • Bhagalpur News only moral education will develop the family society and nation bhagwan bhai

नैतिक शिक्षा से ही परिवार, समाज अाैर राष्ट्र का विकास होगा : भगवान भाई

Bhagalpur News - प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से उर्दू बाजार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन सिटी रिपाेर्टर | भागलपुर ...

Bhaskar News Network

Sep 26, 2019, 06:46 AM IST
Bhagalpur News - only moral education will develop the family society and nation bhagwan bhai
प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विवि की ओर से उर्दू बाजार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

सिटी रिपाेर्टर | भागलपुर

नैतिक शिक्षा से ही समाज अाैर राष्ट्र का विकास हो सकता है। विकसित मूल्य की संस्कृति के कारण भारत की पहचान पूरे विश्व में की जाती है। भारत देश मूल्यों के प्रति सदैव से ही पक्षधर रहा है। ये बातें राजयोगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने बुधवार काे उर्दू बाजार स्थित शिक्षण संस्थान में छात्र-छात्राअाें काे नैतिक शिक्षा पर संबाेधित करते हुए कही। उन्हाेंने कहा कि प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू के भारत में 5 हजार स्कूलों में नैतिक शिक्षा प्रदान कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज है। उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त समाज चाहिए तो नैतिक शिक्षा द्वारा संस्कारित युवाओं को बनाएं। उन्होंने युवाओं को आंतरिक रूप से सशक्त होकर लोगों की सेवा करने के लिए आगे आने का आह्वान किया। युवा अपनी जिम्मेदारियों को समझें। ऐसी क्रांति का उद्घोष करें जो समाज में मानवीय मूल्यों की लहर पैदा कर सके। निदेशक उमाशंकर शर्मा ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए उन परिस्थितियों का सामना करने के लिए नैतिक शिक्षा जरूरी है। उन्होंने ब्रह्मकुमारी द्वारा समाज को दी जाने वाली नैतिक शिक्षा की सराहना की। मौके पर डॉ. शिवशंकर, मनीष, अनिता आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment