Pages

Saturday, October 26, 2019

सुंदरनगर स्कूल में पढ़ाया नैतिकता का पाठ

सुंदरनगर स्कूल में पढ़ाया नैतिकता का पाठ

सुंदरनगर – राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक आदर्श कन्या स्कूल सुंदरनगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आध्यात्मिक जीवन द्वारा मूल्य निष्ट समाज कार्यक्रम के अंतर्गत जीवन में मूल्यों का महत्त्व और श्रेष्ठ समाज विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से आए राजयोगी ब्रह्मकुमार भगवान भाई ने कहा समाज को सुधारने के लिए आदर्श शिक्षकों की आवश्यकता है क्योंकि शिक्षक समाज शिल्पी है। उन्होंने उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बिगड़ती परिस्थिति को देखते हुए समाज को सुधारने की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के छात्र भावी समाज है और अगर भावी समाज को आदर्श बनाना चाहते हो तो छात्रों को भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक आचरण पर भी उनके ऊपर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वही है, जो अपने जीवन की धारणा उसे दूसरों को शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि धारणाओं से विद्यार्थियों में बल भरता है। उन्होंने कहा कि जीवन की धारणाओं से दूसरों को शिक्षा देता है। उन्होंने कहा कि जीवन की धारणाओं से वाणी, कर्म, व्यवहार में निखार आ जाता है। कार्यक्रम के समापन पर भगवान भाई का परिचय देते हुए ब्रह्मकुमार कमलेश ने कहा कि भगवान भाई ने भारत और नेपाल के छह हजार स्कूल व कालेज में नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया है, जिस कारण इनका नाम इंडिया बुक रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने कहा कि भगवान भाई ने इसके साथ 800 कारागृह में भी नैतिक शिक्षा का पाठ पढ़ाया है।

No comments:

Post a Comment