संवाद सहयोगी, सांबा : अगर इंसान ने अपनी उन्नति पानी है तो उसका साधन सत्संग है यह कहना है माउंट आबू राजस्थान से पधारे हुए राजयोगी ब्राह्मण कुमार भगवान भाई का। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी सांबा द्वारा सवा केन्द्र में सत्संग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भगवान भाई ने प्रवचन सुनाते हुए कहा कि भौतिक युग में स्थायी सुख एवं शांति के लिए सत्संग बहुत आवश्यक है। सत्संग के माध्यम से हमें इस संसार में किस तरह से जीना है, क्या बात कहनी है क्या करती है, आपसी कैसा व्यवहार करना है इसका ज्ञान प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि सत्संग के माध्यम से मिला हुए ज्ञान को हम अपने व्यवहार में निखार लाकर एक सदगुणी इंसान बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञान की कमी के कारण वर्तमान समय मानव के अंदर काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार, ईष्र्या, घृणा, नफरत आदि राक्षसी प्रवृति बढ़ती जा रही है जिसके कारण समाज में दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इस अवसर पर स्थानीय ब्रह्मकुमारी सेवा केन्द्र से रानी ने राजयोग के प्रति अपने प्रवचन सुनाए।