Pages

Saturday, January 19, 2013

नैतिक शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास






नैतिक शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास

Matrix News | Jan 11, 2013, 06:30AM IST

EmailPrintComment


विज्ञापन
मुरैना-!-\"ाों के सर्वांगीण विकास के लिए भौतिक शिक्षा के साथ नैतिक शिक्षा भी जरूरी है। नैतिक शिक्षा से सर्वांगीण विकास संभव है। यह बात गुरुवार को ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय माउंट आबू से आए भगवान भाई ने मुडिय़ा खेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में कही। भगवान भाई ने कहा कि छात्र जीवन में नैतिक मूल्य धारण करें यह आज के समय की आवश्यकता है। नैतिक मूल्यों की कमी से व्यक्तिगत, सामाजिक, पारिवारिक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय समस्याएं पैदा हो रही हैं। छात्रों के मूल्यांकन में आचरण, अनुशरण, लेखन, व्यवहारिक ज्ञान एवं अन्य बातों का भी ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा छात्रों को अंधकार से प्रकाश की ओर असत्य से सत्य की ओर ले जाने वाली होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अपराधमुक्त समाज के लिए जरूरी है कि युवाओं में मानवीय, नैतिक शिक्षा का समावेश किया जाए। जब युवा संस्कारित होंगे तो अपराध कम होंगे और समाज अपराध मुक्त होगा। कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्य कप्तान यादव ने कहा कि मूल्य आधारित शिक्षा से ही व्यक्ति महान बन सकता है और सद्गुणों से व्यक्तित्व बनता है। कार्यक््रम में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पूनम बहन, राजेन्द्र कुमार शर्मा, कमलेश राठौड़, निर्मल, कृष्णा शर्मा आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment