Pages

Showing posts with label -राजयोगी ब्रह्मकुमार भगवान भाई. Show all posts
Showing posts with label -राजयोगी ब्रह्मकुमार भगवान भाई. Show all posts

Thursday, September 22, 2016

गँड़ाकोट नवलपरासी नेपाल में एक दिवसीय राजयोग साधना कार्यक्रम











































युवा पीढ़ी के लिए नैतिक शिक्षा को जरूरी बताया

समाज में बढ़ती हिंसा तथा अपराध एक चिंतनीय विषय है। नैतिक शिक्षा के द्वारा अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। इसलिए अपराध मुक्त समाज के लिए नैतिक शिक्षा का आवश्यक होना जरूरी है। यह बातें शुक्रवार को प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय मुख्यालय माउंट आबू से पधारे राजयोगी ब्रह्मकुमार भगवान भाई ने कहीं। उन्होंने कहा कि कुसंग, व्यसन, सिनेमा और फैशन से आज की युवा पीढ़ी भटक रही है। इन्हीं कारणों से वर्तमान समय अपराध बढ़ते जा रहे हैं। भगवान भाई ने कहा कि नैतिक शिक्षा और आध्यात्मिकता से ही युवा पीढ़ी को सही दिशा मिल सकती है। नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक और सकारात्मक चेतना का विकास होता है। आज समाज, देश व विश्व की स्थिति किसी से छिपी नहीं है।



अहंकार को नष्ट करना जरूरी



भगवान भाई ने कहा कि नैतिक शिक्षा से समाज में फैली हुई घृणा, नफरत, बैर विरोध और अहंकार को नष्ट किया जा सकता है। शिक्षा का मूल उद्देश्य बताते हुए भगवान भाई ने कहा कि चरित्रवान बनना, विकार, व्यसन, नशा और बुराइयों से स्वयं को मुक्त करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। जो ज्ञान, अज्ञान रूपी अंधकार से ज्योति या प्रकाश की ओर असत्य से सत्य की ओर ले जाए वहीं सच्चा ज्ञान है।