Pages

Monday, November 30, 2015

इच्छाओं को काबू कर भौतिकवाद की आंधी को कम करें:भगवान भाई


» इच्छाओं को काबू कर भौतिकवाद की आंधी को कम करें:भगवान भाई इच्छाओं को काबू कर भौतिकवाद की आंधी को कम करें:भगवान भाई 0 आष्टा | नैतिक मूल्यों से व्यक्तित्व और व्यवहार में निखार आता है। यह बातें प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के माउंट आबू से आए ब्रह्मकुमार भगवान भाई ने शासकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा से चरित्र विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा की धारणा से आंतरिक सशक्तिकरण से इच्छाओं को कम कर भौतिकवाद की आंधी को कम किया जा सकता है। परिणाम स्वरूप जीवन शैली में सरलता के कारण फालतू खर्चे से बच सकते हैं। भगवान भाई ने कहा कि नैतिक मूल्य की धारणा के कारण मन का संघर्ष समाप्त होता है। जिससे हम चरित्रवान बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुसंग, सिनेमा, व्यसन और फैशन से युवा भटक रहे हैं।

No comments:

Post a Comment