Pages

Wednesday, June 29, 2016

namchi sikkaim bk bhagwan bhai moral valu program


​ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा कि हमारे मूल्य हमारी विरासत है। मूल्यकी संस्कृति के कारण भारत की पूरे विश्व में पहचान है। इसलिए नैतिक मूल्य, मानवीय मूल्यों की पुर्नस्थापना के लिए सभी को सामूहिक रूप में प्रयास करने चाहिए। सकारात्मक चिन्तन का महत्वबताते हुए उन्होंने कहा कि सकारात्मक चिन्तन से समाज में मूल्यों की खुशबू फैलती है।सकारात्मक चिन्तन से जीवन की हर समस्याओं का समाधान होता है। उन्होंने शिक्षा का मूलउद्देश्य बताते हुए कहा कि चरित्रवान, गुणवान बनना ही शिक्षा का उद्देश्य है।नामची सिक्किम के गवर्मेंट सीनियर सेकण्डरी स्कूल में नैतिक मूल्यों का पाठ पढ़ाया आयोजक ---स्थानीय ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र नामची सिक्किम मुख्य वक्ता --ब्रह्माकुमार भगवान् भाई माउंट आबू विषय ---नैतिक मूल्यों का जीवन में महत्व प्रिंसिपल ---श्री एम बराज बी के सुकुन बहन नामची सिक्किम ब्रह्माकुमारी सेंटर प्रभारी बी के सुनील ने ब्रह्मकुमारी सस्था का परिचय दिया बी के डिकी माता ,बी के नारायण भाई उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment