प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय
विश्वविद्यालय माउंट आबू से आए भगवान भाई ने कहा कि नैतिक शिक्षा से अपराध
मुक्त समाज बनाया जा सकता है। साथ ही इससे युवा पीढ़ी के भटकाव को भी रोका
जा सकता है। वे यहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की
शाखा सेक्टर-4, गुडग़ांव द्वारा एमएम पब्लिक स्कूल में बच्चों को नैतिक
शिक्षा के महत्व पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कुसंग, व्यसन, सिनेमा और
फै शन से युवा पीढ़ी भटक रही है। इससे वे अपराध की ओर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नैतिक शिक्षा से ही मानवीय मन में रचनात्मक और सकारात्मक
आंतरिक चेतना का विकास संभव है। आज के बच्चे कल का भावी समाज बनाएंगे। कल
यदि हम अपराध मुक्त वातावरण चाहते हैं तो युवाओं को नैतिक एवं संस्कार
युक्त शिक्षा देनी होगी। वहीं, बीके सुदर्शन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों
का सामना करने के लिए नैतिक शिक्षा की जरूरत है। आखिर में विद्यालय की
प्राचार्य स्वेती खंडेलवाल ने विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा के लिए
प्रोत्साहित किया। |
No comments:
Post a Comment